कुन्नूर : तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त सैन्य हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स बरामद होने के बाद अब इस पूरी दुर्घटना के ठीक पहले के चंद मिनटों में क्या हुआ इसक राज़ का खुलासा हो सकेगा। दुर्घटना के बाद से ही लगातार ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही थी। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त Mi-17V5 हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर घटना स्थल से बरामद किया गया है। घटना की जांच के दृष्टिकोण से ब्लैक बॉक्स बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ब्लैक बॉक्स से जांच के दौरान क्रैश से ठीक पहले हेलिकॉप्टर के कॉकपिट में क्या बातें हुईं थी और दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर किस स्थिति में था यह जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स

किसी भी हवाई विमान की दुर्घटना का पता लगाने के लिए ब्लैक बॉक्स का उपयोग किया जाता है। ब्लैक बॉक्स में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर होता है। यह हवाई जहाज की उड़ान के दौरान उड़ान की सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। यह टाइटेनियम का बना होता है, और अंदर की ओर से इसमें इस प्रकार से सुरक्षित बनाया जाता है कि बड़ी दुर्घटना की स्थिति में भी ब्लैक बॉक्स सुरक्षित रहे और जिससे जांच के दौरान यह पता चल सके कि आखिर दुर्घटना से ठीक पहले उड़ान के आखिरी समय में क्या हुआ था

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर