दुर्ग। दुर्ग से सात किमी दूर कोलिहापुरी से एक बड़ी खबर मिल रही है। दरअसल यहां प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले करीब 25 बच्चे स्कूल से दिए गए बीज निगम का पौष्टिक चिक्की खाने के बाद बीमार पड़ गए। चिक्की खाने के बाद थोड़ी देर बाद बच्चों ने बताया कि उनके पेट में दर्द हो रहा है। बारी-बारी से सभी बच्चे इसी तरह की समस्या बताने लगे। चिक्की खाने के बाद बीमार हुए बच्चों को स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।
गौरतलब है की आज गुरुवार को सुबह 11 बजे के आसपास दोपहर में खाने की छुट्टी के समय स्कूल की ओर से बच्चों को चिक्की दी गई थी। सरकारी योजना के तहत पौैष्टिक चिक्की स्कूल के सभी बच्चों को बांटी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल सहित अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे इस सम्बन्ध में प्रवास सिंह बघेल का कहना है की बच्चो ने अधिक सख्या में चिक्की खाया है जिससे उनकी तबियत बिगड़ी है।
उन्होंने आगे बताया की स्कूलों में सप्ताह में केवल 2 दिन एक-एक बार दिया जाने का निर्देश है। कोलिहापुरी स्कूल में एक दिन में 8 बार दे दिया गया उनका कहना है की हो सकता है चिक्की बच्चो को घर ले जाने के लिए दिया गया हो लेकिन अच्छा लगने की वजह से बच्चों ने खा लिया होगा। जिससे उनकी तबियत बिगड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बीज निगम की प्रभारी एमडी तूलिका प्रजापति ने बताया इस घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है और जिस चिक्की को खाकर बच्चे बीमार हुए है उसके सेम्पल लेकर जांच भी कराई जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…