शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवास पर प्रयास आवासीय विद्यालय के 61 छात्रों को सीएम ने किया सम्मानित

रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रयास आवासीय विद्यालय के 61 छात्रों को सम्मानित किया।

सीएम निवास स्थित कार्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान स्वर्गीय राजीव गाँधी स्मृति प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सीएम ने लैपटॉप के लिए 50 हजार रुपए का चेक जारी किया।

प्रयास आवासीय विद्यालय में नक्सल पीड़ित जिलों और अनुसूचित क्षेत्रों के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में अपनी कुशलता और प्रतिभा के जरिये आईआईटी, एनआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सी.एस., सी.ए.फाउंडेशन, सीएमए, नेशनल लॉ कॉलेज में प्रवेश लिया है।

इस साल राजीव गाँधी स्मृति प्रयास आवासीय विद्यालय से IIT में 27, NIT और समकक्ष शैक्षणिक संस्थानों में 35, सीएस फाउंडेशन में 5, क्लेट में 2 और इंजीनियरिंग कॉलेज में 61 विद्यार्थी सफल हुए है।

जिनका सम्मान करते हुए सीएम ने IIT प्रवेश प्राप्त 27 और NIT- इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले 35 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 50-50 हजार रुपए का चेक दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर