वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इस अवसर को केंद्र और प्रदेश सरकार ने विशाल और व्यापक रुप से आयोजित किया गया है। इस भव्य कार्यक्रम में देश के 12 मुख्यमंत्री और 9 और मुख्यमंत्री शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि “काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। यह परिसर हमारे सामर्थ्य और हमारे कर्तव्य का साक्षी है। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो कुछ भी असंभव नहीं होता। भारतवासियों की भुजाओं में वो बल है, जो अकल्पनीय को साकार कर देता है। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “जब भी काशी ने करवट ली है देश का भाग्य बदला है। हम तप जानते हैं, तपस्या जानते हैं, देश के लिए दिन रात खपना जानते हैं। चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, हम भारतीय मिलकर उसे परास्त कर सकते हैं।”
काशी में एक ही सरकार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है। काशी में केवल एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?” उनहोंने आगे कहा कि “विश्वनाथ धाम का यह नया परिसर एक भव्य भवन मात्र नहीं है, यह प्रतीक है हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, यह प्रतीक है, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का। यह प्रतीक है, भारत की प्राचीनता का, भारत की परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का।
तीन हजार वर्ग फीट से 5 लाख वर्ग फीट में विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आप यहां जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे, आपको यहां अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा, कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं, कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं, इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे हैं। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। पहले माँ गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…