रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भाजपा स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। अब तक भाजपा किसी भी मुद्दे पर स्थगन नहीं ला सकी है। जबकि हर दिन एक मामले पर स्थगन लाने की रणनीति पहले से तैयार है।

पहले दिन सदन की कार्रवाई श्रद्धांजलि के बाद स्थगित हो गई। दूसरे दिन पीएम आवास के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। अब तीसरे दिन स्थगन लाने का प्रयास होगा।
भाजपा का सबसे बड़ा मुद्दा धर्मांतरण है। इसके अलावा रेडी टू ईट का भी एक मुद्दा है। इनमें के किसी एक मुद्दे पर बुधवार को भाजपा स्थगन लाने की तैयारी में है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है, हमारी कई मुद्दों पर स्थगन लाने की तैयारी है। अब इसमें से किस मुद्दे पर प्रस्ताव लाया जाएगा, यह सत्र के दिन ही तय होगा।