रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सदन के तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। दो दिन पहले भी सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि अनुपूरक बजट को पारित कर दिया गया है वहीं 5 विधायकों की हरी झंडी मिलने के बाद स्पीकर ने सत्र समाप्ति की घोषणा कर दी।

13 दिसंबर से सत्र शुरू हुआ था। पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कल भी प्रश्नकाल के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी और आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा हो गई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने चर्चा के बाद चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पास कर दिया। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्य अनुपस्थित रहे।
चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला किया। कहा कि राज्य में भाजपा नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि संविधान में भारत को संघों की सरकार कहा गया है लेकिन इन लोगों ने संघियों की सरकार बना दी है।
अनूपूरक बजट के दौरान भाजपा ने पिछले साल धान उठाव में देरी पर खरीदी केंद्रों में धान के नुकसान और खुले बाजार में धान बेचने पर हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। डा. रमन सिंह के सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई।
कानून व्यवस्था पर बसपा विधायक ने उठाए तीखें सवाल
बसपा विधायक केशव चंद्रा में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला। चंद्रा ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। पुलिस की उपस्थिति में सरपंच की हत्या हो गई। कार्यवाही के नाम पर केवल जिम्मेदार को लाइन अटैच कर दिया गया। राज्य में महिलाओं को साथ हो रहे अपराध रुक नहीं रहे हैं। ऐसे में कैसे लोगों का भरोसा कैसे बना रहेगा। चारों तरफ भ्र्ष्टाचार और कमीशनखोरी का बोलबाला है। समग्र विकास की राशि केवल सत्ता पक्ष के विधायकों को मिल रहा है।
चंद्रा ने सवाल किया कि क्या विपक्ष के विधायकों के क्षेत्र में विकास की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार दुर्भावना की राजनीति कर रही है। चंद्रा ने कहा कि सरकार चुनावी वादे पूरा करने का दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोई वादा पूरा नहीं किया है। यही वजह है कि सड़क पर आंदोलन शुरू हो गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…