रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को दो पत्र लिख चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बूस्टर डोज मांगा है। साथ ही 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की मांग की थी। जिसका केंद्र से जवाब आया है कि इस पर विचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार इस संबंध में नीतियां तय कर रही है। अगर सबकुछ सहीं रहा तो बच्चों व वयस्कों की सुरक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ में जल्द वैक्सीनेशन आरंभ होंगे। जो वयस्कों को बूस्टर डोज के तौर पर लगेंगे साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी कोरोना रोधी टीकाकरण कियी जाएगा।
23 नवंबर 2021 में लिखे खत में उन्होंने बूस्टर डोज की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि देश-विदेश के विशेषज्ञ इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर 6 से 9 महीने के अंदर कम हो रहा है या उसका असर समाप्त हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ मामलों में सुरक्षा का स्तर बना रहता है। इसके बाद भी बूस्टर डोज की आवश्यकता महसूस हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है, विश्व के अनेक देशों में तीसरी एवं चौथी लहर का प्रभाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही कई देश नागरिकों को बूस्टर डोज भी लगा रहे हैं। इस विषय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले नागरिक, 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए बूस्टर डोज लागू करने का समय आ गया है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से अनुरोध किया है कि देश के बूस्टर डोज लगाने के संबंध में समुचित निर्णय लेते हुए इसे यथाशीघ्र लागू करने के निर्देश देना चाहिए।

इस खत के लिखे जाने के 20 वें दिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुनः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक और खत लिखा डिसमें बूस्टर डोज लगाने के साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण की भी मांग की गई।

हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को विगत 23 नवम्बर को लिखे पत्र को संदर्भित करते हुए अनुरोध किया कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन की उपस्थिति के बाद बूस्टर डोज एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शोध के प्रारंभिक परिणामों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिकों से अविलंब राय लेकर शुरुआती तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के लोगों तथा कोमॉरबिडिटी (Co-morbidities) वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वैज्ञानिकों की सलाह के मुताबिक 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के टीकाकरण के संबंध में भी जल्द से जल्द समुचित निर्णय लेने का अनुरोध किया।
प्रदेश में हैं 339 मामले
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 339 मामले सक्रिय हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 25 हजार 29 सैंपलों की जांच हुई। इसमें कल 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.08 प्रतिशत है। अब तक राज्य में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 13595 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…