रायपुर। किसान नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ के दौरे पर आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान नमस्ते चौक पर नेताओ और कार्यकर्ताओं ने किसान नेता का भव्य स्वागत किया गया।

आंदोलन में छत्तीसगढ़ के किसानों का भी रहा योगदान
इस दौरे के सम्बन्ध में पूछे जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के आंदोलन में यहां के किसानो का भी योगदान रहा। जब भी देशव्यापी आंदोलन हुए यहां के किसानों और आम लोगों ने भी छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया। मैं उनका आभार जताने आया हूँ।
बड़ा सवाल है MSP का…
राकेश टिकैत ने कहा कि देश में एक बड़ा सवाल एमएसपी का है, जो संदेश जाना था, वह मीडिया के माध्यम से पूरे देश में चला गया है। एमएसपी की मांग को लेकर सरकार से आगे बातचीत करेंगे, और समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थगित होते हैं, खत्म नहीं होते। विशेषज्ञ लोग सरकार को MSP के बारे में गलत गलत राय दे रहे हैं, देश में एमएसपी लागू होहोगा तो सरकार को और ज्यादा टैक्स मिलेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…