Vip Seats Will Be Burglarized - BJP और CONG.की बड़े नेताओं के क्षेत्र में सेंधमारी शुरू
Vip Seats Will Be Burglarized - BJP और CONG.की बड़े नेताओं के क्षेत्र में सेंधमारी शुरू

बिलासपुर। आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में सुबह 8 से वोटिंग जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। इस बीच विवाद की छिटपुट खबरें भी सामने आ रही है। इसी के तहत बिलासपुर के तारबाहर बूथ में भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। संजय गांधी नगर वार्ड 29 में चल रहे वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस आपस में भिड़ गए। मतदान केंद्र के अंदर MLA के जाने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई। वहीं विवाद में बीजेपी और कांग्रेस में जमकर धक्कामुक्की हो गई। हालांकि पुलिस ने स्थिति का काबू किया।

कांग्रेसी और भाजपाइयों के बीच हुआ धक्कामुक्की

बताया जा रहा है कि पूर्व महापौर किशोर राय ने कांग्रेस एमएलए के अंदर जाने को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद कांग्रेसी और भाजपाइयों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। चार नगर निगम बीरगांव, भिलाई, चरोदा और रिसाली में 809 प्रत्याशी मैदान में है। इसी तरह पांच नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा ,खैरागढ़ , जामुल, सारंगढ़ और 6 नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटनम और मारो में कुल 536 प्रत्याशी हैं। इन जगहों पर मतदान के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net