छात्रावास से कोरवा छात्राओं के भागने के मामले में हटाई गईं अधीक्षिका
छात्रावास से कोरवा छात्राओं के भागने के मामले में हटाई गईं अधीक्षिका

जशपुर। जिले के आदिवासी कन्या छात्रावास से 4 कोरवा छात्राओं के आधी रात को हॉस्टल से भाग कर घर पहुँच जाने की घटना के बाद यहां की अधीक्षिका स्थेर मिंज को हटा दिया गया है।

अपर कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में उल्लेख है कि पत्ताकेला के अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में अधीक्षिका स्थेर मिंज के मुख्यालय में रहते हुए भी 4 छात्राओं का आधी रात को अपने घर चले जाना, इस घटना को गंभीरता से नहीं लेना और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं देना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए स्थेर मिंज को बतौर शिक्षक एलबी बगीचा के गुमहाकोना के पूर्व माध्यमिक शाला में भेज दिया गया, वही उनके स्थान पर एक अन्य शिक्षिका फिरदीना खाखा को छात्रावास अधीक्षिका का अस्थायी प्रभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि इस खबर को TRP न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था और घटना के सप्ताह भर बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद प्रशासन द्वारा अगले दिन अधीक्षिका को हटाने की कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि इस खबर को TRP न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था और घटना के सप्ताह भर बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद प्रशासन द्वारा अगले दिन अधीक्षिका को हटाने की कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि छात्रावासों में अधीक्षक के स्थायी पद स्वीकृत होने के बावजूद नई भर्ती नहीं करके जुगाड़ के शिक्षकों से ही काम चलाया जा रहा है। इस छात्रावास में भी एक शिक्षिका को हटाया गया और दूसरी शिक्षिका को आगामी आदेश तक प्रभार दे दिया गया। इस आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि नवपदस्थ अधीक्षिका का वेतन भी उसकी मूल पदस्थापना वाले विद्यालय से ही भुगतान किया जायेगा। ऐसे में इनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी का किस तरह निर्वहन किया जा रहा है यह सबके सामने है।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर