नई दिल्ली : संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामे के दौरान सेक्रेटेरी जनरल पर रूल बुक फेंकने के कारण टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। डेरेक्र ओ ब्रायन चुनाव कानून संशोधन विधेयक 2021 का विरोध कर रहे थे इस जौरान उनका पारा चढ़ता गया और वे गुस्से में संसद की रूल बुक को सेक्रेटरी जनरल पर फेंक कर सदन से वॉकआउट कर गए थे। जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना की जो रही थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित किया गया है।

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन के द्वारा सेक्रेटेरी जनरल के ऊपर रूल बुक फेंके जाने को लेकर पीयूष गोयल और भूपेन्द्र यादव ने सदन में कड़ा एतराज़ जताया है। भूपेंद्र यादव ने सदन में सदस्यों के व्यवहार की आलोचना करते हिए कहा कि “सेक्रेटरी जनरल पर रूल बुक फेंकना अपने आप में आपत्तिजनक अभिव्यक्ति है। सदन में किसी भी सदस्य को, खासकर कोई दल का नेता हो तो, ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर