टीआरपी डेस्क। दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है।कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी डर का माहौल है। इसी डर से चीन भी घिरा हुआ है। कोरोना की वजह से लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए शियियान प्रांत में 1.3 करोड़ लोगों को अगले आदेश तक घर पर रहने के लिए कहा गया है।

लॉकडाउन का पालन सख्त आदेश

ख़बरों से मिली जानकारी के मुताबिक शियियान प्रांत के 1.3 करोड़ लोगों को सख्त लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने का आदेश दिया गया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक जरूरत का सामान खरीदने के लिए सभी घरों से केवल सदस्य को हर दो दिन में घर से बाहर जाने की इजाजत होगी। अन्य सभी लोगों को घरों के अंदर रहना होगा

52 नए मामले आए सामने

ये आदेश ऐसे समय में दिया गया है जब शियियान में बुधवार को कोरोना के 52 नए मामले सामने आए है जिसके बाद 9 दिसंबर के बाद से यहां कुल आंकड़ा 143 हो गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो, लोग शहर छोड़कर ना जाएं। अगर फिर किसी को जाने की जरूर पड़ती है तो उन्हें “विशेष परिस्थितियों” का प्रमाण देना होगा और अप्रूवल के लिए आवेदन करना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर