रायपुर: निकाय चुनावों में मचे घमासान में बीरगांव से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां मतगणना के दौरान एक मत पेटी खुली मिली, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव रद्द करने की मांग को करते हुए मतगणना अधिकारी को पत्र लिखा, और गड़बड़ी की आशंका जताते हुए गिनती रोकने सहित चुनाव रद्द करने की मांग की है, फिलहाल बीरगांव में गिनती रोक दी गई है।
