बिलासपुर में 3 और ओमिक्रॉन मरीज, अब तक 8 आठ केस, मरीज के स्वस्थ होने के बाद मिली जांच रिपोर्ट

टीआरपी डेस्क। राजधानी में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। यह बैठक कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को रोकने की तैयारियों का जायजा लिया गया।

इसके अलावा मरीजों की आइसोलेशन व्यवस्था को मजबूत करने पर भी चर्चा भी की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व संबंधित मंत्री मौजूद रहे हालांकि इस बैठक की जानकरी मुख्यमंत्री केजरीवाल शाम 4 बजे पीसी कर देंगे।

बैठक में होम आइसोलेशन को लेकर सरकारी सिस्टम को मजबूत करने और 24 घंटे से कम समय में कोविड रिपोर्ट कैसे दी जाए इस पर चर्चा हुई। बैठक में साथ ही कहा गया कि कोरोना टेस्ट के बाद मरीज को तुरंत होम आइसोलेट किया जाए। बैठक में 1 लाख कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन सिस्टम को तैयार करने पर भी चर्चा हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर