रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव 2021 के मतों की गणना जारी है जिसमें अधिकांश निकायों में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के जिले राजनांदगाँव के खैरागढ़ में BJP को जीत मिली है। यहाँ 20 में से 10 वार्डों में भाजपा की जीत हुई है वहीं कांग्रेस ने 09 वार्डों में झंडे गाड़े हैं और एक वार्ड में दोनो को बराबर मत प्राप्त हुए हैं

निकायBJPCONGRESSOTHERS
बीरगाँव081505
रिसाली132700
भिलाई000000
चरौदा000000
सारंगढ़000000
बैकुण्ठपुर000000
जामुल000000
कोंटा000200
शिवपुरचरचा000000
प्रेमनगर021102
मारो051000
नरहरपुर041100
भोपालपट्टनम001500
भैरमगढ़051000
खैरागढ़100900

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर