भारत में करीब 300 जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात हुए खराब, साप्ताहिक संक्रमण दर 5% से ज्यादा

TRP डेस्क : देश भर में ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जो रहे हैं। इसी बीच राजस्थान में आज एक साथ ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण के 21 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें जयपुर से 11, अजमेर से 6, उदयपुर से 3 मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 संक्रमित मरीज हाल में विदेश से लौटे थे। इसके बाद केवल राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। सबसे अधिक मामले जयपुर में मिले हैं।

अन्य राज्यों में भी है बुरी स्थिति

राजस्थान के साथ साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संकर्मण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुँच चुकी है। अभी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 108 है। वहीं दिल्ली में भी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों का आँकड़ा 79 पहुँच चुका है। दक्षिण भारत में भी स्थिति खराब होने लगी है, तमिलनाडु से 34, केरल से 37 और तेलंगाना से 38 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

देश में कुल मामले 400 के पार

देश के 17 राज्यों से अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 436 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र सर्वाधिक 108 संक्रमित मरीजों के साथ प्रथम स्थान पर हैं तो वहीं दिल्ली 79 मरीजों के साथ दूसरे क्रम पर है। इसके आलावा अन्य राज्यों की स्थिति ऐसी है- गुजरात – 43, राजस्थान – 43, तेलंगाना -38, केरल – 37, तमिलनाडु – 34, कर्नाटक – 31, ओडिशा – 4, हरियाणा – 4, प. बंगाल – 3, जम्मी-कश्मीर – 3, उत्तर प्रदेश – 2 चंडीगढ़ – 1, लद्दाख – 1, उत्तराखंड – 1

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर