बड़ी खबरः मध्यप्रदेश में भी पहुंचा ओमिक्रॉन का संक्रमण

टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बता दें कि सभी मरीज इंदौर के हैं। इनमें से 6 स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि 2 अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी जानकारी रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कि इंदौर में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनके टेस्ट सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे। सैंपल की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई। संक्रमितों में सर्दी-खांसी के लक्षण भी नहीं देखे गए हैं।

बता दें कि अब तक देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 469 हो गई है। महाराष्ट्र (108) और दिल्ली (79) में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन के 130 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना से 162 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.40% है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर