रायपुर। प्रदेश के 15 निकायों में महापौर और पालिकाध्यक्षों के चुनाव अगले सप्ताह यानि कल सोमवार के बाद कभी भी करा लिए जाएंगे। इसकी अधिसूचना कलेक्टर सोमवार या मंगलवार को जारी कर सकते हैं।

अगले हफ्ते पहला सम्मेलन
पार्षद चुनाव के नतीजे आने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने नया महापौर चुनने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित कर दिया है। कलेक्टर की ओर से अगले हफ्ते नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही महापौर चुनने की सूचना जारी की जाएगी। कलेक्टर की ओर से चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तैनात किए जाएंगे।