भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट LIVE : टीम इंडिया ने टॉस जीत किया पहले बैटिंग का फैसला

खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इसमें श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है। पहले ओवर तक IND का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर है।

रहाणे पर भरोसा, अय्यर बाहर

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे अजिंकय रहाणे पर कैप्टन कोहली ने उनके ऊपर विश्वास जताया और अंतिम XI में शामिल किया। हालांकि NZ के खिलाफ यादगार टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली। वहीं बुमराह, शमी और सिराज के अलावा ऑलराउंडर के रूप में शार्दूल ठाकुर को टीम में लिया गया हैं। रविचंद्रन अश्विन स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीम

भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

सा. अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार होगी पिच

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। यहां बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले ही कह चुके हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा।

पहली बार सीरीज जीतने की होगी कोशिश

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया कोशिश करेगी कि वह इतिहास रचते हुए टेस्ट अपने नाम करे।भारत ने 1992 में पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर