नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर डरने लगे है। इसी के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सोमवार 27 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

सीएम केजरीवाल के आदेश के मुताबिक दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर जरूरी कार्यों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लग जाएगा। दिल्ली में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 290 मामले मिले हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…