BIG BREAKING : महात्मा गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी, फ़ूड ऑफिसर संजय दुबे निलंबित, अधिकारी की सफाई- मेरा मोबाइल हो गया था हैक
BIG BREAKING : महात्मा गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी, फ़ूड ऑफिसर संजय दुबे निलंबित, अधिकारी की सफाई- मेरा मोबाइल हो गया था हैक

रायपुर। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक और निंदाजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर के सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे को निलंबित कर दिया गया है। मंत्रालय महानदी भवन से इसके आदेश जारी किए गए हैं। एक दिन पूर्व ही राजधानी में आयोजित धर्मसंसद में एक संत द्वारा महात्मा गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल के बाद यह मामला सामने आया है।

निलंबन अवधि में संजय दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी का मुख्यालय “कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला कबीरधाम’ होगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

देखें आदेश :

निलंबित अधिकारी ने दी यह सफाई

इस मामले में संजय दुबे ने यह सफाई दी है कि “किसी व्यक्ति के द्वारा मेरे मोबाइल को हैक कर मेरे नाम से महात्मा गाँधी के प्रति आपत्तिजनक बात लिखी गई है। मेरे मन में महात्मा गाँधी के प्रति असीम श्रद्धा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर