स्वास्थ्य सेवाएं देने में केरल बना नंबर वन, छत्तीसगढ़ 10वें स्थान पर, नीति आयोग ने जारी किया Health Index

टीआरपी डेस्क। नीति आयोग ने सोमवार को हेल्थ इंडेक्स जारी किया। इसमें दक्षिणी राज्यों ने बाजी मारी है तो उत्तरी राज्यों की हालत खराब है। हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल देश में पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर तमिलनाडु है। वहीं, सबसे आखिरी में उत्तर प्रदेश और बिहार है। उत्तर प्रदेश 19वें तो बिहार 18वें नंबर पर है।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यो में मिजोरम पहले पायदान पर रहा। वहीं दूसरे नंबर पर त्रिपुरा और नागालैंड सबसे आखिरी पायदान पर रहा। वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है। हालांकि, दिल्ली 5वें नंबर पर है।

हेल्थ इंडेक्स में किस राज्य का कौन सा नंबर?

राज्यनंबर
केरल1
तमिलनाडु2
तेलंगाना3
आंध्र प्रदेश4
महाराष्ट्र5
गुजरात6
हिमाचल प्रदेश7
पंजाब8
कर्नाटक9
छत्तीसगढ़10
हरियाणा11
असम12
झारखंड13
ओडिशा14
उत्तराखंड15
राजस्थान16
मध्य प्रदेश17
बिहार18
उत्तर प्रदेश19

4 राउंड में केरल का स्कोर 82.20

नीति आयोग के मुताबिक, हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था और इसके हिसाब से स्कोरिंग की गई थी। चारों राउंड में केरल टॉप पर रहा, केरल का ओवरऑल स्कोर 82.20 रहा. वहीं। दूसरे नंबर पर रहे तमिलनाडु का स्कोर 72.42 रहा. इस इंडेक्स में सबसे कम 30.57 स्कोर उत्तर प्रदेश का रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर