रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने के मामले में सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज पर अब शिकंजा कसता जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा कालीचरण महाराज पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने आज तड़के मध्य प्रदेश के खजुराहो में दबिश देकर कालीचरण महाराज को हिरासत में लिया।


हालांकि कालीचरण महाराज ने पुलिस को चमका देने की योजना बना रखी थी। वे बार-बार अपनी जगह बदल रहे थे। इसलिए पुलिस ने कई टीमें बनाकर धावा बोला और चौतरफा घेराबंदी की। पुलिस के द्वारा मोबाइल ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया गया। पुलिस को पता चला कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो में हैं जिसके बाद दबिश देकर वहाँ से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

5 राज्यों में पड़े छापे
छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमों ने कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के लिए 5 राज्यों के अलग अलग छिकानों पर छापेमारी कार्यवाही की। इनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। अंततः पुलिस को मोबाइल लोकेशन से पता चला कि कालीचरण महाराज की अंतिम लोकेशन खुजराहो में है। जिसके बाद घेराबंदी कर वहीं घेर कर पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…