U-19 एशिया कप फाइनल

खेल डेस्क। अंडर-19 एशिया कप में आज टूर्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में जारी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका का स्कोर 32 ओवर के बाद 74/7 है। फिलहाल तेज बारिश के चलते मैच को रोक गया है।

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में रवि कुमार चामिंडु विक्रमसिंघे को आउट कर टीम को पहला झटका पहुंचाया। राज बावा के खाते में SL का दूसरा विकेट आया, उन्होंने शेवोन डेनियल 6 रन को आउट किया।

अंजला बंडारा 9 रन बनाकर कौशल तांबे की गेंद पर LBW आउट हुए। कौशल ने इसके बाद पवन पथिराजा (4 रन) को बोल्ड किया। SL का 5वां विकेट सदिशा राजपक्षे (14 रन) के रूप में गिरा। उनका विकेट विकी ओस्तवाल ने हासिल किया।

श्रीलंका की पारी के 27वें ओवर में लेग स्पिनर विकी ओस्तवाल ने 2 विकेट चटकाए। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कप्तान दुनिथ वेलालेज 9 रन और तीसरी गेंद पर रानुदा सोमराथने (7 रन) को LBW आउट किया।

मैच में श्रीलंका ने पहली बाउंड्री 88 गेंदों के बाद 14.4 ओवर में लगाई थी।

SL की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा है, जबकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।

दोनों टीमें

IND- हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार।

SL- चामिंडु विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, दुनिथ वेलालेज (कप्तान), रानुदा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), यासिरू रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर