नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी’ में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 398 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली के पास के इलाकों फरीदाबाद में AQI 332, गाजियाबाद में 368, ग्रेटर नोएडा में 314 और नोएडा में 367 दर्ज किया गया। ये सभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं। मौसम विभाग ने मुख्यत: आसमान साफ रहने, सुबह मध्यम कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। सुबह साढ़े 8 बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत थी। IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत में तीन जनवरी तक ठंडी से अत्यंत ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…