गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 71 नग हीरा समेत ग्राहक की तलाश करते तस्कर को किया गिरफ्तार
गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 71 नग हीरा समेत ग्राहक की तलाश करते तस्कर को किया गिरफ्तार

गरियाबंद। एक बार फिर गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल पुलिस ने एक हीरा तस्कर को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तस्कर के कब्जे से 71 नग हीरा बरामद किया गया है।

यहां पुलिस ने धुरवागुड़ी नाला के पास से 71 नग हीरों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हीरा बेचने की फिराक में ग्राहकों की तलाश कर रहा है। जिसकी जानकारी अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर