नवा रायपुर के किसानों ने अपने हक के लिए खोला मोर्चा
नवा रायपुर के किसानों ने अपने हक के लिए खोला मोर्चा

रायपुर। नवा रायपुर के प्रभावित किसानों ने NRDA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ के बैनर तले किसानों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नवा रायपुर के कयाबांधा से 10 से अधिक गांवों के किसानों ने रैली निकालकर NRDA कार्यालय का घेराव किया।

वहीं नवा रायपुर जहां मंत्रालय पुलिस मुख्यालय बन चुका है। अन्य शासकीय भवनों के कार्य प्रगति पर हैं मगर जिनकी जमीनों का अधिग्रहण सालों पहले किया गया था वो आज भी पुनर्वास निति के तहत मिलने वाले लाभ के लिए भटक रहे हैं।

बता दें कि 27 गांव के किसान चार गुना मुआवजा और 1200 स्क्वायर फिट जमीन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। किसानों का कहना है कि जबतक सरकार उनके हित में कोई फैसला नहीं लेती है वे कायाबांधा में डटे रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर