अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी ने दिया इस्तीफा, लिखा बतौर वकील प्रैक्टिस फिर से करना चाहते हैं शुरु

टीआरपी डेस्क। अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। विवेक रंजन तिवारी ने विधि विधायी विभाग के सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी ने इस्तीफ़ा देते हुए लिखा है कि अब वे इस पद पर कार्य करने के इच्छुक नहीं है और एक बार फिर से बतौर वकील प्रैक्टिस शुरु करेंगे।

बता दें कि विवेक रंजन बीते दो वर्षों से अतिरिक्त महाधिवक्ता पद पर कार्यरत थे। अचानक उनके द्वारा लिए गए इस फैसले ने चर्चाओं को सरगर्म कर दिया है। विवेक रंजन तिवारी पूर्व सांसद स्व.रामगोपाल तिवारी के पोते हैं और कांग्रेस से सीधे जुड़े रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर