कोरोना

टीआरपी डेस्क। भारत में कोविड के मामलों में 55.4 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 58,097 नए COVID-19 मामलों के साथ कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त हुई है। देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो कि एक डराने वाला आंकड़ा है।

इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है। पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है। वहीं, एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है।

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाई है। अब तक कुल 482,551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

23 से 29 दिसंबर के बीच रोज़ाना दर्ज हुए कोविड केसों की तुलना में 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच दर्ज हुए COVID केसों में अंतर इतना बढ़ा हुआ है कि एक ही हफ्ते में दैनिक औसत में 285 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. 23 से 29 दिसंबर के बीच सात दिन में कुल मिलाकर 56,722 केस दर्ज हुए थे, और दैनिक औसत 8,103 रहा था, जबकि अगले सात दिन, यानी 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच कुल 2,18,667 कोविड केस सामने आए, जिनका दैनिक औसत 31,238 हो गया, जो 285 प्रतिशत ज़्यादा है।

मंगलवार को किस राज्य में कितने केस मिले, यहां देखिए लिस्ट –

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1478577053196636165?s=20

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर