जांजगीर-चांपा। इस जिले में एक पटवारी के बाद धान खरीदी केंद्र के प्रभारी पर भी निलंबन की गाज गिरी है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में किसानों से अवैध वसूली करने के आरोप में भैंसों के धान खरीदी केंद्र प्रभारी के निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही वसूली का वीडियो भाजपा के एक प्रदेश प्रभारी द्वारा TWITTER पर वायरल करने के चलते की गई।

कलेक्टर ने लिया मामले में संज्ञान
दरअसल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने दो दिन पूर्व जांजगीर जिले के भैंसों के धान खरीदी केंद्र प्रभारी पंचम दास वैष्णव का किसानों से रूपये वसूलते हुए विजुअल TWITTER पर ट्वीट किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला तक भी पहुँच गया। उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तथ्यों का पता लगाने के निर्देश दिए और मामले की पुष्टि होने के बाद पंचम दास वैष्णव को विधिवत ढंग से तत्काल निलंबित करने करने के आदेश दिए।
जागरूक हो रहे हैं प्रदेश के किसान
भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि उन्हें किसी कार्यकर्त्ता ने यह विजुअल भेजकर सोशल मिडिया में वायरल करने का अनुरोध किया था। कार्यकर्त्ता ने यह भी बताया था कि खरीदी केंद्र प्रभारी की वसूली से किसान त्रस्त हैं। दरअसल आज सोशल मिडिया के चलते प्रदेश के किसान और आम नागरिक जागरूक हो चले हैं। जिस तरह पटवारी और खरीदी केंद्र प्रभारी का वीडियो वायरल हुआ है और वे संबंधितों से बड़े ही आराम से बातें कर रहे हैं उससे यह बात भी समझ में आ ही जाती है कि इस तरह की वसूली या रिश्वतखोरी चलन में है और इस सिस्टम को सुधारना इतना आसान नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…