बड़ी खबरः यहां लॉकडाउन लगाने पर आ सकता है अंतिम फैसला, 20,000 के पार पहुंचे डेली कोविड केस

टीआरपी डेस्क। महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्‍या बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब पांच हजार ज्‍यादा है।

ऐसे में लॉकडाउन को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं, पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि मुंबई में कोविड के डेली मामले 20,000 के पार जाने पर लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाया जा सकता है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार मुंबई में लॉकडाउन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फैसला लें सकते हैं।

उपनगरों धारावी, दादर और माहिम में भी केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। धारावी में 24 घंटों में 107, दादर में 223 और माहिम में 308 नए मामले सामने आएं हैं। महाराष्‍ट्र राज्‍य में 24 घंटों में कोरोना के 36265 नए केस दर्ज किए गए और इस अवधि के दौरान 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई। महाराष्‍ट्र में गुरुवार को दर्ज कोरोना मामलों में से 79 ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं।

बृहन्‍नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बयान के अनुसार, दर्ज हुए 20, 181 मामलों में से करीब 85 फीसदी (17154) बिना लक्षण के हैं। बता दें कि गुरुवार को 1170 मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी वहीं 106 को ऑक्‍सीजन सपोर्ट की। अब महानगर मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्‍या 79, 260 तक पहुंच गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर