डोंगरगढ़ : प्रदेश में स्थित मां बमलेवश्वरी के धाम डोंगरगढ़ में पहाड़ी पर माँ के मंदिर तक जाने के रास्ते में लगी दुकानों में 7 और 8 जनवरी की दरमियानी रात आग लग गई। इस घटना में यहाँ कि 10 दुकाने जलकर राख हो गईं। देर रात आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आग लगने की सूचना मिलने पर यहाँ मौजूद सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाला और आग बड़ी मशकक्त से आग पर काबू पाया। राहत भरी बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। लेकिन 10 दुकानें जलकर राख हो गईं जिससे लाखों का नुकसान हो गया। मामले में जाँच शुरू कर दी गई है और प्राथमिक रुप से शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

पहले भी लग चुकी है आग

बता दें डोंगरगढ़ में इससे पहले भी इसी तरह आग लग चुकी है। 25 अप्रैल 2021 को दोपहर के समय यहां अचानक आग लग गई थी जिससे पहाड़ी पर 20 दुकानें जल गई थीं। लब भी कई घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया था। उस समय लॉकडाउन होने की वजह से यहां सभी दुकानें बंद थी। जिससे कोई भी समय पर वहां नहीं पहुँच पाया था। इसके कारण उस समय काफी नुकसान हुआ था।

मां बमलेश्वरी मंदिर की दुकानों में लगी भीषण आग, घंटेभर में 17 दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान
अप्रैल 2021 में लगी आग

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर