टीआरपी डेस्क। टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कहा है कि उन्हें छोड़कर उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को कहा कि कोविड की चिंता के बीच पूरे परिवार का ध्यान रखना ‘कड़वी सच्चाई’ है।


उन्होंने कहा कि जब परिवार में हर कोई कोविड से संक्रमित हो और घर में सिर्फ आप ही ऐसे हो, जो संक्रमित नहीं हो, तो आपको 24 घंटे मास्क लगाना पड़ता है और सेनेटाइज करना पड़ता है।
खान पिछले साल अप्रैल में कोविड से संक्रमित पाई गई थीं। मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले मिले थे और पांच संक्रमितों की मौत हुई थी।