IAS भुवनेश यादव को मिली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी

रायपुर। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर अब मंत्रालय महानदी भवन एवं सचिवालय इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर निषेध लगा दिया गया है। यह आदेश 11 जनवरी से लागू हो जाएगा।

साथ ही कार्यालय में 1/3 उपस्थिती के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। काम करने वालों को मास्क पहनना होगा। कोरोना से बचाव के लिए साबुन एवं सेंनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। कार्यालयों में बाहरी आदमी का प्रवेश निषेध रहेगा।

अन्य कर्मचारियों के लिए बनेगा रोस्टर

सभी प्रशाखा पदाधिकारियों को 33 प्रतिशत सहायकों, उच्च वर्गीय लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटरों, संविदा कर्मियों, कार्यालय परिचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है ताकि कार्य लंबित न हो।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर