नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। इसके मद्देनजर देश की राजधानी में नए और कड़े प्रतिबंध लागू की गई हैं।

आज सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद ये संकेत मिला हैं। बैठक के दौरान फैसला किया गया है कि राजधानी में होटल, रेस्त्रां में खाने-पीने की अनुमति नहीं होगी। अब केवल लेकिन होम डिलीवरी और खाना पैक कर ले जाने की सुविधा सुचारू रूप से चलती रहेगी।
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन लगने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। बता दें दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19166 जबकि 17 लोगों की मौत हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…