ताजनगरी में दिखने लगा Omicron का असर, आधे से भी कम हुए पर्यटक, आंकड़े आए सामने
ताजनगरी में दिखने लगा Omicron का असर, आधे से भी कम हुए पर्यटक, आंकड़े आए सामने

नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ते ही दिख रहा है। इसकी वजह से अब कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने ताजनगरी के पर्यटन उद्योग को जोर का झटका दिया है।

दिसंबर में जहां औसतन 20 हजार पर्यटक प्रतिदिन ताजमहल देखने आने लगे थे, अब उनकी संख्या घटकर औसतन 10 हजार रह गई है। पर्यटन कारोबारी इसकी वजह, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते विभिन्न राज्यों द्वारा लगाई गई पाबंदियों और दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू को मान रहे हैं।

आगरा का पर्यटन कारोबार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के दस्तक देने के बाद मार्च, 2020 से प्रभावित चल रहा है। इंटरनेशनल फ्लाइट को 31 जनवरी तक स्थगित किए जाने के चलते यहां विदेशी पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं। दिसंबर में ताजमहल भारतीय पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा था और प्रतिदिन औसतन 20 हजार पर्यटक आ रहे थे।

जनवरी के पहले दिन कोरोना काल में रिकार्ड 37834 टिकटें बुक कराकर पर्यटकों ने ताजमहल देखा था। दो जनवरी को भी 32 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल देखा। इसके बाद कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने और मौसम खराब होने से ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या में गिरावट आना शुरू हुई। शनिवार को केवल 10076 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे, जिनमें 157 विदेशी शामिल थे। वीकेंड में यह संख्या काफी कम है। ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट से पर्यटन कारोबारी चिंतित हो उठे हैं।

ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

  • एक जनवरी, 37834
  • दो जनवरी, 32496
  • तीन जनवरी, 16426
  • चार जनवरी, 11850
  • पांच जनवरी, 11056
  • छह जनवरी, 9848
  • सात जनवरी, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी
  • आठ जनवरी, 10076
  • नाै जनवरी, 11238

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर