रायपुर में मिले 4 ओमिक्रोन मरीज, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल में हुई नए वैरिएंट की पुष्टि
रायपुर में मिले 4 ओमिक्रोन मरीज, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल में हुई नए वैरिएंट की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में खबर मिल रही है कि रायपुर के 4 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। उनमें से दो तो यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे। लेकिन दो लोग यहीं के हैं।

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओमिक्रोन बिना विदेश यात्रा के बगैर भी अपनी चपेट में ले रहा है।

वहीं इस मामले में डॉ. प्रणव वर्मा ने बताया कि जिन लोगों के नमूने हमने जीनोम अनुक्रमण के लिए भुवनेश्वर, ओडिशा भेजे थे, उनमें से 4 की रिपोर्ट ओमिक्रोन से संक्रमित आई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net