राजधानी में कोरोना की डराती रफ्तार! आज मिले 21000 के पार नए मामले, अब तक 15.90 लाख लोग संक्रमित
राजधानी में कोरोना की डराती रफ्तार! आज मिले 21000 के पार नए मामले, अब तक 15.90 लाख लोग संक्रमित

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। जारी आंकड़े के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 21000 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15.90 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 25.65 फीसदी पर पहुंच गई है।

वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 75000 के करीब पहुंच गए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 23 और मौतें हुईं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 21,259 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से 23 मरीजों की मौत भी हो गई। सोमवार को दिल्ली 19 हजार से अधिक नए कोविड केस सामने आए थे।

दिल्ली में आज 12,161 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 15,90,155 हो गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net