टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे, कि वो बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते है। इसकी आशंका इस लिए जताई जा रही है क्युकी उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात भी की।

जिसके बाद उन्होंने बुधवार को समाजवादी पार्टी में शामिल ऐलान कर दिया इस दौरान विधायक ने कहा की मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होऊंगा… मेरे पास किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है। अगर वे समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, तो भाजपा को इसका सामना नहीं करना पड़ता।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…