रायपुर। अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हर मरीज को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। अगर सांस लेने में समस्या नहीं है तो मरीज का इलाज घर पर ही हो सकता है। ऐसे मरीज जिनमें कोविड के बेहद हल्के लक्षण हों, सांस लेने में तकलीफ न हो, वो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं।

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
होम आइसोलेशन पर रहने के लिए संक्रमित को बेबसाइट http://cghomeisolation.com पर खुद को रजिस्टर करना होगा। होम आइसोलेशन आवेदन करने वाले मरीजों को ही इलाज के बाद ठीक होने पर होम आइसोलेशन कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलता है। अगर सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में बेड की जरूरत हो तो उसकी जानकारी govthealth.cg.gov.in पर ली जा सकती है।
होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन
- साल 2022 की होम आइसोलेशन की गाइडलाइन के मुताबिक ये आइसोलेशन 7 दिनों के लिए होगा।
- मरीज के लिए अलग कमरा और टॉयलेट का बंदोबस्त होना चाहिए।
- मरीज अधिक से अधिक आराम करे, पानी पिए ताकि डिहाइड्रेशन का शिकार न हो।
- दिन में तीन बार कार्बोहाइट्रेड, हाई प्रोटीन फूड लें।
- आइसोलेशन के दौरान किसी प्रकार का नशा न करें
- मरीज को अपने इस्तेमाल की चीजें, जैसे बर्तन तौलिया अलग रखना होगा।
- 7 दिनों का आइसोलेशन पूर होने पर जांच करवाने की जरूरत नहीं है।
इन्हें नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा
- 60 साल से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां हैं।
- HIV, कैंसर, किसी तरह का ट्रांसप्लांट हुआ हो, ऐसे मरीजों के लिए होम आइसोलेशन उचित नहीं।
- गर्भवती महिला, बुजुर्ग, गुर्दे की बीमारी वाले, अस्थमा या सांस की बीमारी वालों को भी होम आइसोलेशन पर रखने की अनुमति नहीं होगी।
इस सिचुएशन में जाना होगा अस्पताल
- जब तीन दिनों तक 100 डिग्री से अधिक बुखार हो।
- जब सांस लेने में दिक्कत आ रही हो, सीने में तेज दर्द हो।
- ऑक्सीजन लेवल 94-95 प्रतिशत से कम हो।
- मानसिक भ्रम या अधिक घबराहट हो रही हो।
कोरोना मरीजों के लिए काम के नंबर्स
कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम ऑपरेट हो रहा है। यहां 07712445785, 7880100331, 7880100332 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। होम आइसोलेशन पर रह रहे मरीजों को डॉक्टर्स की सलाह 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नंबर के जरिए मिलेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…