रायपुर में तराशी गई साइना को हराने वाली मालविका बंसोड़, इंडिया ओपन-2022 में हार के बाद नेहवाल ने तारीफ में कहीं ये बात
रायपुर में तराशी गई साइना को हराने वाली मालविका बंसोड़, इंडिया ओपन-2022 में हार के बाद नेहवाल ने तारीफ में कहीं ये बात

रायपुर। भारत की बैडमिंटन की सबसे बड़ी खिलाड़ी और ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल गुरुवार को आयोजित इंडियन ओपन के एक मैच में सीधे सेटों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

साइना को हराने वाले नागपुर की मालविका बंसोड़ के खेल को रायपुर में तराशा गया है। मालविका 2016-17 में नागपुर छोड़कर रायपुर में ही शिफ्ट हो गए और अपने नाना-नानी के साथ रायपुर में रहकर कोच संजय मिश्रा से ट्रेनिंग ले रही हैं।

साइना ने इंडियन ओपन 2022 में हार के बाद महज 20 वर्ष की मालविका के तारीफ में कहती है की ‘खुश हूं कि तुम अपने खेल में अच्छा सुधार कर रही हो। लॉन्ग रैली को भी तुमने अच्छा फिनिश किया।

देश के तमाम युवाओं की रोल मॉडल साइना और उन्हें हराने वाली युवा सनसनी बेटी मालविका के बीच इस बातचीत के बारे में बताते हुए पिता डॉ. प्रबोध बंसोड़ के शब्दों में गर्व झलक रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net