डराने लगी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए मरीज

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बार बड़ा उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है।

इसी के साथ ही भारत में अब कोरोना की संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है। फिलहाल देश में नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले 5,753 हैं।

देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे। वहीं आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई है। अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,350 लोगों की जान गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर