बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार जारी है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। रेलवे प्रशासन भी बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर सख्त हो गई है। इसी कड़ी में रेलवे ने मास्क नहीं पहनने वाले 24 यात्रियों पर जुर्माना लगाया है।

गौरतलब है कि आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ ने अभियान चलाकर ये कार्रवाई की है। राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…