नई दिल्ली। इस साल होने वाली परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से ही शुरू कर दी गई है। इसके लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 को है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया है।
पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। आइए तनाव मुक्त परीक्षाओं की बात करें और एक बार फिर हमारे बहादुर एग्जाम वॉरियर और उनके माता-पिता और शिक्षकों का समर्थन करें। मैं आप सभी से इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2022 के लिए पंजीकरण करने का आग्रह करता हूं।
इन लिंक पर जा के कर सकते है पंजीकरण
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी वेबसाइट पर https://www.mygov.in/hi/ ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ सेक्शन में पंजीकरण करा सकते हैं। इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…