टीआरपी डेस्क। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले हैं। बता दें कि यह कल की तुलना में 4,631 अधिक हैं। आज मिले नए मरीजों के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है।
आज नए मरीजों के मिलने के साथ ही पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,45,747 की वृद्धि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 16.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
वहीं ओमिक्रॉन के 6 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 हजार 41 मामले मिले हैं।
देश में शुक्रवार को मिले कोरोना के मरीजों की संख्या गुरुवार को मिले मरीजों से 1.8 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है। यहां कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 28,723, दिल्ली में 24,383, तमिलनाडु में 23,459 और पश्चिम बंगाल में 22,645 मामले सामने आए हैं।
कोरोना के कुल नए केसों में 52.97% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। नए मामलों में 16.07% अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 402 मरीजों की मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है। देश में कोरोना से मरीजों के ठीक होने की दर 94.83 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,22,684 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,49,47,390 हो गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…