टीआरपी डेस्क। बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन लीड रोल में है। फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में जो एक्टर बनना चाहता है और कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी। अरशद वार्सी को भी फिल्म में कास्ट किया गया है। यह इस साल की बड़ी फिल्म है जिसको लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुआ है।

फिल्म मार्च 2022 में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स हैं कि यह फिल्म साउथ मूवी ‘Jigarthanda’का रीमेक है। इसमें बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ और लक्ष्मी मेनन ने काम किया था। अक्षय कुमार की ये फिल्म तो वैसे 26 जनवरी को आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया अब ये फिल्म चार मार्च को आएगी।

बच्चन पांडे से अक्षय का लुक
बच्चन पांडे फिल्म से अक्षय कुमार का लुक रिवील किया जा चुका है। गले में चेन, रुद्राक्ष की माला, एक नीली आंख और सिर पर साफा लपेटे अक्षय का सीरियस लुक उनकी दूसरी फिल्मों से हटकर नजर आया।

शूटिंग के वक्त लगी आग
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग के बीच बड़ा हादसा होने से टल गया है। सेट पर आग लगने की खबर सामने आई है। ये घटना उस वक्त हुई जब फिल्म के किसी पैचवर्क की शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान सेट पर आग लग गई। खुशकिस्मती से हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची और दुर्घटना होने से टल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पैचवर्क की शूटिंग के वक्त आग लगी, उस सीन में अक्षय कुमार और कृति सेनन काम कर रहे थे। वैसे तो आग पर काबू पा लिया गया और कोई आहत नहीं हुआ।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस बीच ‘बच्चन पांडे’ के सेट पर आग लगने की खबरें सामने आ रहीं हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…