8 trains going to Tirupati and Puri via Chhattisgarh canceled, 11 routes changed
8 trains going to Tirupati and Puri via Chhattisgarh canceled, 11 routes changed

बिलासपुर। अगर आप भी रेल यात्रा करने का प्लान बना रहे है। तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना। 23 से 31 जनवरी तक होने वाले इस कार्य के चलते रेलवे ने 19 ट्रेनें रद कर दी है।

देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट :

इसके तहत 26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी – रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 25 व 28 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस व 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी तरह 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 26 जनवरी व दो फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी तक रीवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस और 23 से 31 जनवरी तक 08740/08739 बिलासपुर – शहडोल- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net