काम की खबर : सब-वे निर्माण कार्य की वजह से 29 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट
काम की खबर : सब-वे निर्माण कार्य की वजह से 29 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट

टीआरपी डेस्क। उत्तर भारत के लगभग सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी सर्दी ने सितम ढाया हुआ है।

राजधानी दिल्ली में पारा 8 डिग्री तक गिर चुका है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड का आलम ये है कि यहां लोग धूप का इंतजार करते रह जा रहे हैं और धूप निकल ही नहीं रही है। यही वजह है कि मौसम की वजह से रेल यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें कोहरे की वजह से घंटों लेट चल रही हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार, 19 जनवरी को सुबह 6 बजे तक 21 ट्रेनें लेट चल रही हैं। उत्तर रेलवे ने बताया कि जो 21 ट्रेनें लेट चल रही हैं, वे सभी दिल्ली आ रही हैं। खराब मौसम की वजह से लेट होने वाली कुछ ट्रेनें तो ऐसी भी हैं जो अपने निर्धारित समय से 4 घंटे लेट चल रही हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं जो एक घंटा लेट हैं।

कोहरे की वजह से देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर- 12801, पुरी-नई दिल्ली, 3.45 घंटे ट्रेन नंबर- 12397, गया-नई दिल्ली, 4.00 घंटे ट्रेन नंबर- 12565, गोरखपुर-नई दिल्ली, 1.45 घंटे ट्रेन नंबर- 12555, दरभंगा-नई दिल्ली, 1.50 घंटे ट्रेन नंबर- 12451, कानपुर-नई दिल्ली, 1.15 घंटे ट्रेन नंबर- 12303, प्रयागराज-नई दिल्ली, 2.45 घंटे ट्रेन नंबर- 12275, प्रयागराज-नई दिल्ली, 1.30 घंटे ट्रेन नंबर- 12393, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, 1.30 घंटे ट्रेन नंबर- 12721, हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन,

3.15 घंटे ट्रेन नंबर- 12919, अम्बेडकर नगर-हजरत निजामुद्दीन, 3.45 घंटे ट्रेन नंबर- 12447, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन, 3.15 घंटे ट्रेन नंबर- 12415, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन, 1.15 घंटे ट्रेन नंबर- 12779, विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन, 2.15 घंटे ट्रेन नंबर- 12615, मुंबई-नई दिल्ली, 3.00 घंटे ट्रेन नंबर- 12621, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन, 2.30 घंटे ट्रेन नंबर- 12723, हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन, 2.00 घंटे ट्रेन नंबर- 12155, हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन, 1.45 घंटे ट्रेन नंबर- 14207, प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन, 1.15 घंटे ट्रेन नंबर- 04651, जयनगर-नई दिल्ली, 3.15 घंटे ट्रेन नंबर- 12429, लखनऊ-नई दिल्ली, 1.30 घंटे ट्रेन नंबर- 12557, मुजफ्फपुर-आनंद विहार, 1.00 घंटे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर