BIG BREAKING : सोने की अंतर्राष्ट्रीय तस्करी का खुलासा, DRI और RPF ने 3 किलो सोने के साथ एक को किया गिरफ्तार
BIG BREAKING : सोने की अंतर्राष्ट्रीय तस्करी का खुलासा, DRI और RPF ने 3 किलो सोने के साथ एक को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) रायपुर जोनल और RPF रायपुर की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्करी का खुलासा हुआ है। इसके तहत रायपुर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 3.332 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कमर में बांध रखा था सोना

डीआरआई रायपुर जोनल और आरपीएफ रायपुर की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर एक शख्स को दुरंतो एक्सप्रेस से पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इस दौरान सोने के ईंट और बिस्किट उसके कमर में बंधे हुए मिले। सोने का वजन 3.332 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गयी है। इस सोने को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करके लाये जाने की सूचना है।

अनेक राज्यों में दबिश दे सकती है DRI

अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर को पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक इस तस्करी के संबंध में जो भी तथ्य सामने आये हैं, उसके आधार पर DRI छत्तीसगढ़ सहित देश के कई अन्य राज्यों में छापेमारी कर सकती है।

फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर