रायपुर : मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में फिर एक बार बारिश की संभावनाएँ जताई हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 से 24 जनवरी तक हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा में परिवर्तन को बताया जा रहा है। बता दें प्रदेश में इस साल शीतकान में तीन बार यू-टर्न ले चुका है। मौसम के बार बार करवट लेने के कारण जैसी ठंड पड़नी चाहिए वो अब तक नहीं पड़ रही है। अमूमन प्रदेश में ठंड नवंबर से प्रारेभ होकर फरवरी के प्रथम सप्ताह तक बनी रहती है। सबसे ज्यादा ठंड दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के मध्य तक रहती है।

बदल रही है हवा की दिशा

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर से हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है। प्रदेश के उत्तरी भाग में उत्तर पूर्व और दक्षिणी भाग में दक्षिण पश्चिम हवाओं के आने की संभावना है। इस कारण प्रदेश में बादल छाये रहेंगे और फिर से एक बार बारिश हो सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर